शामली, नवम्बर 17 -- पटाखा बुलेट द्वारा हैड कांस्टेबल को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने बुलेट चालक के विरूद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। रविवार दोपहर मोहल्ला आलकला से एक युवक की बारात जा रही थी। कांधला तिराहे से आगे दिल्ली दरबार होटल के पास हैड कांस्टेबल नितिन कुमार व मोनू दहिया चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दुल्हे की कार के पीछे एक बुलेट पटाखें छुडाती आ रही थी। बुलेट पर चालक के पीछे एक अन्य युवक भी बैठा था। पटाखा बुलेट को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो चालक ने हैड कांस्टेबल नितिन कुमार को टक्कर मार दी तथा मौके से फरार हो गया। साथी पुलिसकर्मी घायल नितिन को सीएचसी ले गये थे जहा से उसे मेरठ रेफर कर दिया था। वहीं, इस मामले में हैड कांस्टेबल मोनू दहिया ने द...