हापुड़, अक्टूबर 4 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में फ्रीगंज रोड स्थित कचहरी परिसर में शनिवार को पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही बाइक लेकर पहुंच गया। चोरी की बाइक का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने यहां जोरदार हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया। अधिवक्ता ने आरोपी सिपाही के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस बाइक के बारे में जांच कर रही है। शनिवार को पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही कचहरी में पहुंचा। आरोप है कि सिपाही चोरी की बाइक लेकर आया था। इसकी जानकारी कुछ अधिवक्ता को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते काफी संख्या में अधिवक्ता मौके पर एकत्र हो गए। बाइक को लेकर अधिवक्ताओं ने हंगामा कर दिया।इसको लेकर अपरा तफरी मच गई। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र गए। उन्होंने आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्र...