शाहजहांपुर, मार्च 19 -- चौक कोतवाली इलाके की पुलिस चौकी अजीजगंज पर तैनात एक सिपाही पर गिरफ्तार किए गए आरोपी का मोबाइल वापस न किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी की बहन ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि उक्त सिपाही पूर्व में हुए पटाखा प्रकरण में भी सुर्खियों में आ चुका है। चौक कोतवाली इलाके के काशीराम कॉलोनी निवासी शालू सक्सेना ने पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में बताया कि उनके भाई शिवम सक्सेना को अजीजगंज चौकी पुलिस ने लाल इमली चौराहा के पास से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान चौकी पर तैनात एक सिपाही ने मोबाइल और स्कूटी अपनी सुपुर्दगी में ले ली थी। चालान होने के बाद शालू और उनके परिवार वाले कई बार स्कूटी और मोबाइल लेने के लिए पुलिस चौकी अजीजगंज में उक्त सिपाही के पास गए। आरोप है कि सिपाही ना तो स्कूटी वापस ...