पूर्णिया, जुलाई 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला प्रशासन की कड़ी चौकसी में सिपाही पद पर चयन हेतु 16 परीक्षा केन्द्रों पर एकल पाली में लिखित परीक्षा आज आयोजित की जायेगी। सभी परीक्षाकेन्द्रों पर 12 से 2 बजे अपराह्न तक आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 7052 परीक्षार्थी भाग लेंगें। कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है और स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के मद्देनजर सभी केंद्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, सुपर जोनल दंडाधिकारियों, उड़नदस्ता दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा वरीय अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया है। सभी केंद्राधीक्षकों, प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों, एवं पुलिस पदाधिकारियों को सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त तरीके से सम्प...