किशनगंज, मई 30 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। बिहार पुलिस में सिपाही पद पर चयनित कुल छह बच्चियों का समारोह आयोजित कर स्वागत किया गया। जिसका आयोजन राजवंशी आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह बर चोनदी मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल भी उपस्थित हुए। पूर्व विधायक श्री अग्रवाल ने चयनित अभ्यार्थियों रेणुका कुमारी, अंजना कुमारी, रक्षा कुमारी, हीरा कुमारी, राखी कुमारी, राधिका कुमारी, को शाल, बुके देकर स्वागत करते हुए कहा कि सीमांचल में सबसे पिछड़ा समाज राजवंशी समाज ही रहा है । इसके बावजूद बेटियों ने दमखम का परिचय देते हुए बिहार पुलिस में चयनित होकर समाज का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर राजवंशी आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य विजय कुमार सिंह, रामानंद सिंह, केदार...