झांसी, जुलाई 11 -- झांसी,संवाददाता । तारीख पर कोर्ट गई विवाहिता के मकान में सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते अंदर दाखिल हुए पति, जेठ-जेठानी व अन्य लोगों ने न केवल अलमारी में रखी ज्वैलरी व 30 हजार रुपये निकाल लिए। उल्टा मकान में मौजूद विवाहिता की बहन व उसके भाई के साथ मारपीट कर बहन के कपड़े फाड़कर उसके बेइज्जत किया। शोर-शराबा के दौरान आस-पास के लोग पहुंचे तभी विवाहिता भी आ गई। यह देख जेठ ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर अपने साथ सीढ़ी मौके पर छोड़कर भाग गए। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। विवाहिता का पति हरदोई में सिपाही के पद पर तैनात है और पिछले दो माह से गैरहाजिर चल रहा है। जबकि जेठ रेल कर्चमारी है और डीआरएम कार्यालय में तैनात है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के सारंध्रा नगर हंसारी निवासी कामिनी ने पुलिस से शिकायत की ह...