मुरादाबाद, जनवरी 31 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र निवासी युवती ने भगतपुर क्षेत्र निवासी सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर शोषण किया। अब शादी से मना कर दिया। अब पांच लाख रुपये देकर मामला निपटाने के लिए दबाव बना रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाना मूंढापांडे के गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि छह साल पूर्व वह नाबालिग थी। उस समय भगतपुर के गांव मिलक मेवाती निवासी मोनू आर्य का उसके घर आनाजाना था। युवती के अनुसार मोनू ने उसे बहलाफुसला कर उसके साथ शादी करने का प्रस्ताव रखा। पीड़िता के माता-पिता से भी उसने शादी के लिए बात की। पीड़िता के अनुसार 7 जुलाई 2019 को दोपहर करीब ढाई बजे उसके माता-पिता घर से बाहर थे।...