अलीगढ़, जून 29 -- लोधा। हिन्दुस्तान संवाद रोरावर थाना क्षेत्र के नीवरी मोड के पास सिपाही ने मजदूर को मुकदमे में फसाने की धमकी देकर जेब में रखे 12 सौ रुपए निकाल लिए। किसी तरह आरोपी सिपाही से छूटकर भाग गया। शनिवार को पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। नीबरी निवासी शहजाद पुत्र मजीदा मजदूरी करता है। बीते 26 जून को वह मजदूरी कर घर वापस लौट रहा था। रास्ते में सादा वर्दी में दो पुलिस कर्मी मिल गए। आरोपियों ने उसे रोक लिया और जेब में रखा मोबाइल व 12 सौ रुपए निकाल लिए। विरोध करने पर मुकमदे में फसाने की धमकी दे डाली। थोड़ी दूर जाकर वह एक दुकानदार को मोबाइल वापस कर गए। आरोप है कि रंजिश में मुखविर ने यह सब कराया है। इस संबंध में एसएसपी ने सीओ को जांच सौंपी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...