संवाददाता, मई 15 -- यूपी में एक सिपाही की सतर्कता से एक युवक की जान बच गई। हादसा यूपी के हापुड़ में होने से बचा। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में सवार एक यात्री अचानक गेट के पास फिसल गया। पैर बाहर लटकने से यात्री प्लेटफार्म पर घिसटता चला गया। तभी ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के हेड कांस्टेबल ने जान पर खेलते हुए यात्री को बेल्ट से पकड़कर कोच में वापस कर दिया। सिपाही का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई जवान की तारीफ कर रहा है। पुलिस के अनुसार 12 मई की सुबह 4.07 बजे बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस हापुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। आरपीएफ के हेड कांस्टेबल आर्येंद्र कुमार यहां ड्यूटी पर तैनात थे। उनकी निगाह इंजन के पीछे वाले सामान्य कोच पर पड़ी तो देखा कि एक व्यक्ति ट्रेन में कोच के गे...