लखनऊ, फरवरी 12 -- ठाकुरगंज कोतवाली में युवती ने बिहार में कथित तौर पर तैनात सिपाही के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया है। फेसबुक पर आरोपित ने युवती को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। फोन पर बातचीत के बाद आरोपित मुलाकात के लिए लखनऊ स्थित युवती के घर आया। मौका पाकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला कर उससे दुराचार किया। विरोध करने पर एक मंदिर में ले जाकर पीड़िता की मांग भरी और फिर बिहार चला गया। मल्लाही टोला निवासी युवती (23) की फेसबुक पर आईडी है। 2022 में रॉकी नाम की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे युवती ने स्वीकार कर लिया। चैटिंग के दौरान पता चला कि रॉकी बिहार मधेपुरा का रहने वाला है और पटना में सिपाही है। यह बात आरोपित ने खुद बताई थी। चैटिंग के दौरान ही रॉकी ने फोन नम्बर ले लिया। कई दिनों तक फोन पर बात होती रही। फरवरी 2022 में रॉकी ने बताया कि वह लखनऊ...