हापुड़, नवम्बर 23 -- पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला के साथ सिपाही पति ने दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए उसके साथ मारपीट की। पति की गैरमौजूदगी में देवर ने उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ की। ससुरालियों ने दहेज की मांग करते हुए उससे दस लाख रुपये मांगे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। अब महिला ने आरोपी पति सहित ससुरालियों के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गांव निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी शादी 04 दिसंबर 2022 को जिला मेरठ के थाना मोदीपुरम के गांव राशनपवुर डौरली निवासी नवनीत उर्फ सानू के साथ धूमधाम के साथ हुई।उसका पति वर्तमान में मुरादाबाद पुलिस लाइन में तैनात है। शादी में मिले दान-दहेज से उसका पति नवनीत उर्फ सानू, ससुर हरकेश, सास शीला, देवर अमर उर्फ सोनू, ममिया ससुर जगपाल व ममिया सास अमर कम दहेज...