मेरठ, अक्टूबर 10 -- ब्रह्मपुरी थाने में तैनात रहे सिपाही पर एक युवती ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। सिपाही ने युवती को उसके भाई का मुकदमा खत्म कराने और नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद उसे होटल में बुलाकर नशीली कोल्डड्रिंक पिला घटना को अंजाम दिया। युवती के विरोध करने पर परिवार को जेल भेजने की धमकी दी गई। सिपाही के भाई ने लॉरेंस विश्नोई गैंग से हत्या कराने की धमकी दी। गुरुवार को पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया है। एसएसपी ने सीओ ब्रह्मपुरी को जांच कर रिपोर्ट मांगी है। फिलहाल सिपाही की तैनाती कंकरखेड़ा थाने में चल रही है और वह सीओ का हमराह है। ब्रह्मपुरी निवासी युवती ने बताया कि 13 अगस्त 2024 में ब्रह्मपुरी थाने में तैनात रहा सिपाही अन्य पुलिस कर्मियों के साथ उसके घर आया और उसके भाई पर मुकदमा बताते हुए थाने आने की ...