बरेली, जनवरी 12 -- आंवला। रेलवे रोड पर सोमवार को एक सिपाही ने ई रिक्शा में सवारी भरने के विवाद में चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट में चालक का हाथ फ्रैक्चर हो गया और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। घायल चालक को आनन-फानन एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सिपाही ने अमानवीय व्यवहार करते हुए उसे लहूलुहान कर दिया। सिपाही आरपीएफ का बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...