बस्ती, अप्रैल 10 -- बस्ती। परसरामपुर थाने में शराब पीकर हंगामा करने की शिकायत सिपाही को एसपी अभिनन्दन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सीओ हर्रैया ने जांच का रिपोर्ट एसपी को सौंप दी थी। साथ ही लापरवाही बरतने की शिकायत वाल्टरगंज व कोतवाली थाने की दो चौकी प्रभारियों को हटा दिया है। बताया जा रहा है कि वाल्टरगंज थाने की चौकी गनेशपुर में तैनात इंचार्ज चन्द्रप्रकाश यादव व कोतवाली के रोडवेज चौकी के इंचार्ज उमेश वर्मा को पहले भी चेतावनी दी गयी थी। लेकिन आदत में सुधार में नहीं आने पर एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...