मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता जिले में 31 केंद्रों पर सिपाही चालक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा होगी। जिले से इन केंद्रों की सूची केन्द्रीय चयन पर्षद को भेज दी है। 4361 पदों पर चयन को लेकर यह परीक्षा होगी। पर्षद की ओर से यह लिखित परीक्षा ली जाएगी। 10 दिसंबर को एक पाली में परीक्षा होगी। आवासन क्षमता के अनुसार जिले से केन्द्रों की सूची भेजी गई है। जिन केन्द्रों का चयन किया गया है, उसमें मुखर्जी सेमिनरी, आबेदा, विद्या बिहार, चैपमैन, जिला स्कूल, राधा कृष्ण केडिया, तिरहुत एकेडमी, एमएसकेबी, डीएन हाईस्कूल, नीतिश्वर कॉलेज, लोहिया कॉलेज, साइंस कॉलेज, मारवाड़ी हाईस्कूल, बीबी कॉलेजिएट, आरबीबीएम कॉलेज, रामेश्वर सिंह कॉलेज, एलएनटी कॉलेज, राधा देवी हाईस्कूल, रेजोनेंस इंटरनेशनल स्कूल, क्राइस्ट ज्योति इंटरनेशनल स्कूल, ...