गाज़ियाबाद, जुलाई 10 -- ट्रांस हिंडन। लिंक रोड थानाक्षेत्र में बुधवार शाम जांच के लिए रोकने पर ऑटो (मालवाहक) चालक ने यातायात पुलिस के सिपाही को टक्कर मार दी। सिपाही ने बोनट पकड़कर अपनी जान बचाई, लेकिन चालक नहीं रुका और ऑटो दौड़ा दिया। करीब एक किमी तक चालक ऑटो को दौड़ाता रहा। इसके बाद गति धीमी होने पर सिपाही ने ऑटो से कूदकर अपनी जान बचाई। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी गिरफ्तार कर ऑटो बरामद कर लिया। यातायात पुलिस के सिपाही सीताराम शर्मा लिंक रोड पर साहिबाबाद मंडी कट के पास वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक मालवाहक ऑटो दिखाई दिया, जिसके नंबर काला टेप लगाकर छिपाया हुआ था। सीताराम ने ऑटो चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका। आगे बढ़कर रोकने की कोशिश की तो चालक ने ऑटो उनके ऊपर चढ़ा दिया। सीताराम ने ऑटो को दोनों ओर से...