हमीरपुर, दिसम्बर 2 -- हमीरपुर, संवाददाता। थाना कुरारा के उमराहट गांव के केवटन डेरा में सिपाही के ऊपर जानलेवा हमले की वारदात के बाद के उसे बचाने पहुंचे चौकी इंचार्ज पर भी हमला हुआ और उनकी कार को पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस वारदात के बाद से गांव में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण घरों में कैद हो गए हैं। पुलिस घटना में शामिल रहे सभी हमलावरों की खोजबीन में लगी हुई है। सिपाही की हालत बेहद गंभीर है। डॉक्टरों के मुताबिक सीटी स्कैन के बाद ही पता चलेगा कि चोट कितनी गहरी और कितनी खतरनाक है। थाना कुरारा का उमराहट का केवटन डेरा यमुना नदी किनारे बसा हुआ है। इन डेरों में कच्ची शराब का धंधा चरम पर होता है। मंगलवार को गांव के स्व.लाखन निषाद के दो पुत्रों ने फूल सिंह उर्फ जोकर की पत्नी के साथ अकारण मारप...