गुड़गांव, नवम्बर 28 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सरहोल टोल के पास सरकारी गाड़ी के चालक सिपाही लोकेश को टक्कर मारकर फरार होने वाले आरोपी कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। अपराध शाखा पालम विहार की पुलिस टीम ने वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए कैंटर को भी आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार 25 नवंबर की रात करीब दो बजे सरहोल टोल के नजदीक हुई थी। ड्यूटी पर तैनात सिपाही लोकेश अपनी सरकारी गाड़ी (बोलेरो) से नीचे उतरकर पेशाब करने जा रहे थे। इसी दौरान, एक अज्ञात ट्रक चालक तेज गति और लापरवाही से अपना वाहन चलाकर आया और सिपाही लोकेश को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस थाना सेक्टर-17/18 में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग (मुकदमा) अंकित किया गया था। अपराध शाखा...