मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर थाना की हाजत से सिपाही व चौकीदार को चकमा देकर एक बंदी मंगलवार को फरार हो गया है। उसकी तलाश में सदर थानेदार अस्मित कुमार टीम के साथ लगातार छापेमारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दरियापुर कफेन निवासी सुधीर शर्मा को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया था। उसे सदर थाना की हाजत में रखा गया था। मंगलवार की सुबह शौच का बहाना बनाकर सिपाही व चौकीदार को चकमा दिया। बाहर निकलते ही वह फरार हो गया। उसके खिलाफ हिरासत से भागने का नया केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...