बिहारशरीफ, जून 21 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। भाकपा माले के विधायक संदीप सौरभ और अंचल सचिव प्रमोद यादव ने शनिवार को कार्यकर्ताओं के साथ धनहर गांव पहुंचकर मृत सिपाही कोमल कुमारी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने बिहार सरकार से मांग की है कि मृत सिपाही कोमल कुमारी के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। स्कॉर्पियो चालक को तत्काल गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की। जिसकी टक्कर से कोमल की मौत हुई थी। मौके पर सुरेंद्र दास, बिंदेश्वरी बिंद, कमलेश रविदास आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...