सीतापुर, जनवरी 11 -- सीतापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र में पांच दिन पूर्व सिपाही के घर से दिनदहाड़े हुई चोरी का पुलिस अब तक खुलासा नही कर सकी। चोर दिन दहाड़े घर का ताला तोड़कर नगदी सहित लाखो का माल बटोर कर फरार हो गए थे। पुलिस घटना के जल्द खुलासे की बात कह रही है। शहर कोतवाली के मोहल्ला जनकपुरी निवासी मनोज मिश्रा के मकान पर पांच दिन पूर्व दिनदहाड़े चोरों ने ताला तोड़कर नगदी सहित जेवरात बटोर ले गए थे। घटना के समय घर पर कोई नही था। परिवारीजन अपने गांव गए हुए थे। सुबह जब आरक्षी समेत परिजन वापस लौटने तो घर का ताला टूटा देख मामले की जानकारी हुई थी। आरक्षी मनोज मिश्रा के चाचा अजय पाल मिश्रा ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में शहर कोतवाल अनूप शुक्ला ने बताया कि टीमे गठित है जांच की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस...