कौशाम्बी, अगस्त 16 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। कोखराज के अयाजमऊ गांव में शुक्रवार की देर रात सिपाही के सूने मकान को चोर खंगाल ले गए। नकदी समेत चोर लाखों रुपये के जेवर आदि उठा ले गए। शनिवार को जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौका-मुआयना करके मामले की जांच शुरू कर दी है। अयाजमऊ निवासी जय प्रकाश मौर्य सिपाही के पद पर सुल्तानपुर में तैनात है। जय प्रकाश की पत्नी मनोरमा देवी अपने बच्चों के साथ गांव में बने घर में रहती है। मनोरमा देवी मलाक भायल प्राथमिक स्कूल में हेडमास्टर हैं। छुट्टी होने पर वह बच्चों के साथ अपने मायके सिंघिया चली गई थी। शनिवार को करीब 11 बजे मनोरमा देवी अपने बच्चों के साथ घर पहुंची तो मेन दरवाजा के अलावा कमरों का टूटा ताला देखा तो उसके होश उड़ गए। अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा था। चोर 45 हजार रुपया नकद के अलावा टीव...