गंगापार, नवम्बर 22 -- इलाके के माधोपुर कमलानगर गांव में शुक्रवार रात सिपाही के घर चोरों ने धावा बोलकर नकदी समेत लाखों का जेवर उड़ा दिया। शनिवार सुबह रिश्तेदार के यहां शादी से घर लौटी सिपाही की पत्नी तो चोरी की घटना देख सन्न रह गई। मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। सिपाही के घर चोरी की घटना से गांव में सनसनी फ़ैल गई है। सोरांव थाना क्षेत्र के माधोपुर कमलानगर गांव निवासी सूर्यपाल बहराइच जनपद में सिपाही के पद पर तैनात हैं। इन दिनों घर निर्माण कार्य चलने पर सूर्यपाल छुट्टी लेकर घर आया है। शुक्रवार रात बेटे के साथ पत्नी बहमलपुर रिश्तेदार के यहां शादी में गई थी। सूर्यपाल घर पर अकेले छत पर बने कमरे में सो रहा था। मकान के पीछे तरफ से चोर छत पर चढ़ कर कमरे में दाखिल हो गए। सिपाही सूर्यपाल को कुछ नशीला पदार...