लखनऊ, जून 13 -- पारा के बीबीखेड़ा में गुरुवार रात मुठभेड़ में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने कुछ दिन पूर्व क्राइम ब्रांच में तैनात सिपाही के घर से सर्विस पिस्टल के साथ गहने चोरी किए थे। घटना से जुड़े सीसी फुटेज की मदद से चोर की पहचान हुई, जिसके आधार पर पारा पुलिस के साथ डीसीपी पश्चिम की क्राइम टीम ने छानबीन शुरू की थी। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को क्राइम ब्रांच में तैनात सिपाही वीर सिंह के बीबीखेड़ा स्थित मकान में चोरी की वारदात हुई थी। इसमें शामिल चोर की तलाश के लिए सीसी फुटेज देखे गए, जिसकी मदद से संदिग्ध की पहचान हुई। गुरुवार रात रेलवे लाइन किनारे संदिग्ध नजर आया। उसे सिपाहियों ने रुकने का इशारा किया। इस बीच चोर ने फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस की तरफ से फायरिंग हुई। डीसीपी ने बताया कि गो...