भभुआ, जनवरी 30 -- कैमूर के रहने वाला धर्मेन्द्र मिश्रा मधेपुरा में जिला पुलिस का था जवान नगर थाने की पुलिस ने जवान का शव बरामद कर कराया अंत्यपरीक्षण (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के एक सिपाही की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को गुरुवार को वार्ड 14 स्थित पानी भरे गड्ढे से बरामद किया। शव मिलने के काफी देर बाद उसकी शिनाख्त 45 वर्षीय धर्मेन्द्र मिश्रा जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के नावागांव निवासी रामनाथ मिश्रा के पुत्र के रूप में हुई। उसका भभुआ शहर के वार्ड 13 में मकान बनाकर रह रहा है। धर्मेंद्र मधेपुरा में जिला पुलिस का जवान था। सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे भाई रंजन मिश्रा व चितरंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि एक सप्ताह से मधेपुरा से छुट्टी लेकर उसका बड़ा भाई धर्मेंद्र भभुआ आया था। उन्होंने बताय...