चकेरी (कानपुर), नवम्बर 19 -- यूपी के कानपुर में गर्लफ्रेंड को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले सिपाही की कहीं और शादी की भनक पर हंगामा मच गया। गर्लफ्रेंड को जैसे ही पता चला कि सिपाही एक गेस्ट हाउस में शादी कर रहा है, पुलिस को लेकर वहां पहुंच गई। सिपाही के खिलाफ कोर्ट से जारी गैरजमानती वारंट भी साथ लेकर आई थी। लेकिन उसके आने से पहले ही वहां खेला हो गया। दूल्हा और उसके परिजन कोई नहीं मिला। शायद उन लोगों को गर्लफ्रेंड के आने की भनक लग गई थी। मामला कोयला नगर स्थित एक गेस्ट हाउस का है। कानपुर देहात के एक गांव की रहने वाले एलएलबी की छात्रा ने बताया कि करीब आठ महीने पहले उसकी फेसबुक के माध्यम से रूरा के निवासी एक सिपाही से दोस्ती हुई थी। इसके बाद सिपाही छह महीने से शादी का झांसा देकर उसका शोषण करता रहा। जब छात्रा ने शादी करने का दबाव बन...