बदायूं, अगस्त 12 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मौसमपुर में अकेली रह रही हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ थाने में तैनात सिपाही की 65 वर्षीय विधवा मां की हत्यारों ने गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई। वारदात रात में किस समय हुई। सुबह देर तक महिला के न उठने पर पड़ोसियों ने छत से झांककर देखा तो शव बरामदे में पड़ा था। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। मौसमपुर गांव निवासी 65 वर्षीय रातरानी यादव पत्नी स्वर्गीय कुबेर सिंह अपने घर में अकेली रहती थीं। उनके पति की मौत लगभग चार वर्ष पहले हो चुकी थी। सोमवार रात वह अपने मकान के बरामदे में सोई थीं। सुबह देर तक दरवाजा न खुलने पर पड़ोसियों को शक हुआ। वे छत से झांककर देखने लगे तो रातरानी का शव खून से लथपथ बरामदे में पड़ा मिला। उनका गला तेजधार हथियार से रेत दिया गया था। सूचना मिलते ही गांव ...