फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 16 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। हास्पिटल में मारपीट व झगड़ा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस से अभद्रता कर दी गयी। इसके साथ ही एक सिपाही की वर्दी फाड़ दी गयी। इस घटना में फायर ब्रिगेड में तैनात फायरमैन समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फतेहगढ़ पीआरबी के सिपाही राहुल मलिक ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि 15 नवंबर को शाम 7:36 बजे बीएलएम हास्पिटल के पास पीआरबी की रनिंग स्थिति में थे। अज्ञात व्यक्ति ने हास्पिटल में मारपीट और झगड़े की सूचना दी। इस पर फील्ड ईवेंट बनाने के बाद आरक्षी वीरेंद्र कुमार के साथ मौके पर पहुंचा जहां पर कार्रवाई किए जाने के दौरान भाऊपुर के अजीत कुमार गौतम, जॉन, पुष्पा देवी और नरसिंहपुर कायमगंज के निकुंज कुमार ने मिलकर मारपीट और झगड़ा करते हुए वर्दी फाड़ दी और कार्य में बाधा पैदा की। पुलिस ने फायर मैन अज...