मुरादाबाद, मार्च 17 -- फांसी लगाकर जान देने वाले आरक्षी चालक अमित कुमार की मौत के मामले में मझोला पुलिस ने सोमवार को दो पुलिसकर्मियों और एक होमगार्ड चालक के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने केस दर्ज किया है। इसमें हेड कांस्टेबल कयास अहमद, सिपाही भानू प्रताप और होमगार्ड चालक शमीम अहमद को आरोपी बनाया गया है। मुकदमा सुसाइड नोट सामने आने के बाद अमित के पिता सोमपाल सिंह की तहरीर पर लिखा गया है। अमरोहा जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव अटेरना निवासी अमित कुमार (35) पुत्र सोमपाल सिंह यूपी पुलिस का 2016 बैच का सिपाही था। उसकी ड्यूटी आरक्षी चालक के रूप में कटघर क्षेत्र में सक्रिय डायल 112 के पीआरवी वाहन पर चल रही थी। अमित मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार प्रकाशनगर गली नंबर 1 में किराये के मकान में रहता था। रविवार सुबह अमित ने पंखे के सहारे फंदे पर...