हापुड़, नवम्बर 6 -- हाफिजपुर थाने से करीब 500 मीटर आगे तेज रफ्तार कार ने बाइक पर आ रहे एक सिपाही को टक्कर मार दी। इस टक्कर में सिपाही गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई की ओर से कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हाफिजपुर थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि जिला बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद के गांव किशनपुर निवासी रुकम सिंह जिला गाजियाबाद के थाना मोदीनगर में तैनात थे। बीती 03 नवंबर को वह ड्यूटी कर थाना मोदीनगर से बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रहे थे। जब वह हापुड़-बुलन्दशहर राजमार्ग-334 पर हाफिजपुर थाने से करीब 500 मीटर बुलन्दशहर की तरफ प...