बदायूं, नवम्बर 15 -- कुंवरगांव। क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। गांव हरनाथपुर में लकड़ी माफिया गुरुवार रात आधा दर्जन चंदनिया के पेड़ काटकर ले गए। जानकारी के अनुसार, लकड़ी काटने का यह खेल स्थानीय पुलिस से जुड़े कुछ सिपाहियों की मदद से संचालित हो रहा है। हरनाथपुर गांव में चंदनिया के पेड़ कटने का मामला भी एक स्थानीय सिपाही की मिलीभगत से होने की बात सामने आई है। बताया जाता है कि लकड़ी माफिया गांव निजामपुर का था और सिपाही की सहायता से हरनाथपुर में पेड़ काटने पहुंचा था। कुछ दिन पहले कस्बा कुंवरगांव में रामलीला मैदान के पीछे बाग से भी आम के हरे-भरे पेड़ काटने की घटना हुई थी। तब पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की, लेकिन लकड़ी माफियाओं के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश कौशिक का कहना ह...