गोरखपुर, जून 28 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शाहपुर इलाके के अकोलवा चौक के पास किराये के कमरे में रहने वाली सिपाही की पत्नी ने आत्महत्या ही की थी। पोस्टमार्टम से इसकी पुष्टि हुई है। वहीं, दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद साधना का शव लेकर भाई धीरज मऊ चला गया। वहीं सिपाही भी दोनों बच्चों संग साधना के शव के साथ गया। पुलिस को पता चला है कि पति से आजिज आकर एक वर्ष पहले भी दोनों बच्चों के साथ साधना खुदकुशी करने के लिए रेलवे ट्रैक तक पहुंच गई थी, तब स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बचा लिया था। जानकारी के मुताबिक, मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के धनौडी गांव निवासी आशीष राय पुलिस विभाग में 2006 बैच का सिपाही है। वर्तमान में कैंट थाने के पीआरवी 319 पर कार्यरत है। वह पत्नी साधना राय (32) व आयुष (10) व आरुही (3) के साथ शाहपुर इलाके के अकोलव...