बदायूं, नवम्बर 7 -- उझानी, संवाददाता। कोतवाली परिसर में पांच साल पहले हुए गोलीकांड में अब नया मोड़ आ गया है। घायल सिपाही की पत्नी की तहरीर पर एसएसपी डॉ.बृजेश कुमार सिंह के आदेश के बाद उझानी कोतवाली में तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह और दरोगा रामऔतार के खिलाफ जानलेवा हमला सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। चार सितंबर 2020 को उझानी कोतवाली में हुए गोलीकांड में सिपाही ललित कुमार और वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामऔतार गंभीर रूप से घायल हुए थे। दोनों का लंबे समय तक उपचार चलता रहा। उस समय घायल दरोगा की ओर से सिपाही ललित के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें उसे जेल भी जाना पड़ा था। सिपाही की पत्नी का आरोप है कि उसके पति को सरकारी क्वार्टर मिला था। उझानी कोतवाली में तैनात दरोगा रामऔतार आए दिन अश्लील इशारे करते थे। इसकी शिकायत उसने तत्कालीन प...