संवाददाता, जून 27 -- यूपी के गोरखपुर के शाहपुर इलाके के अकोलवा चौक के पास किराये के कमरे में रहने वाले सिपाही की पत्नी का शव गुरुवार को संदिग्ध हाल में फंदे से लटकता मिला। फॉरेंसिक टीम ने खुदकुशी की आशंका जाहिर की है, लेकिन उसके दोनों पैर जमीन और हाथ बेड पर टिके होने की वजह से पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है। मऊ से विवाहिता के भाई के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस हत्या या आत्महत्या के बीच उलझी है। जानकारी के मुताबिक, मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के धनौडी गांव निवासी आशीष राय पुलिस विभाग में 2006 बैच का सिपाही है। वर्तमान में कैंट थाने के पीआरवी 319 पर कार्यरत है। वह पत्नी साधना राय (उम्र 32 वर्ष) और दस वर्षीय बच्चे आयुष और तीन वर्षीय बच्ची आरुही के साथ शाहपुर इलाके के अकोलवा के पास किराये के घर में रहत...