कन्नौज, जून 21 -- छिबरामऊ। विशुनगढ़ के लेखपाल द्वारा वहां की रहने वाली मुबीना बेगम का आय प्रमाणपत्र बनाया था, जिसमें उन्होंने उसकी आय 48 हजार रुपये वार्षिक दर्शायी गई थी, जबकि मुबीना के पति मो.आमीन पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। इस मामले की शिकायत मिलते ही जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए थे। तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया गया कि लेखपाल द्वारा भूलवश गलत आय अंकित हो गई थी। ऐसे में विशुनगढ़ निवासी सिपाही की पत्नी मुबीना बेगम पत्नी मो.आमीन का आय प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...