हजारीबाग, मई 3 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। जिले में पदस्थापित सिपाही पूर्णचंद सोरेन की अचानक तबीयत खराब होने पर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में दो मई की रात तकरीबन 10:50 बजे भर्ती कराया गया। शनिवार को फिर तबीयत बिगड़ गई। उल्टी और मतली कई बार हुआ। इलाज को दौरान उनकी मौत मेडिकल कॉलेज में हो गई। इलाज पुलिस मेन्स एसोसिएशन हजारीबाग की ओर से कराया गया। मृत सिपाही पूर्णचंद्र सोरेन ग्राम भिखारीकित्ता थाना ठाकुर गांगटी, जिला गोड्डा, झारखंड के रहने वाले हैं। मौत के बाद इनके पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन हजारीबाग लाया गया। जहां श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर शोक सलामी व भावभीनी विदाई दी गई। और पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गाँव भेजा गया। यह जानकारी पुलिस मेन्स एसोसिएशन, हजारीबाग के महासचिव उपेन्द्र कुमार मिश्र ने देते गहरी संवेदना जताई है।

हिंदी हिन्दु...