मुख्य संवाददाता, जून 11 -- मेरठ में किठौर की ललियाना पुलिस चौकी पर शिकायत लेकर आई महिलाओं के सामने बनियान पहने एक सिपाही सुनवाई करता नजर आया। आरोपी सिपाही की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है। वीडियो में सिपाही बनियान पहनकर सामने कुर्सी पर बैठा है और सामने महिलाएं बैठी हैं। वीडियो का पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया है और सीओ किठौर को जांच दी है। किठौर थाने की ललियाना चौकी पर सिपाही संदीप चौधरी की तैनाती है। सिपाही संदीप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हुआ। वीडियो में सबसे पहले चौकी की बिल्डिंग दिखाई दे रही है। इसके बाद चौकी की गैलरी में मेज के सामने कुर्सी पर बैठा सिपाही संदीप दिखाई दे रहा है। संदीप के सामने कुर्सी पर एक बुजुर्ग और एक युवक बैठा दिख रहा है, जबकि दो-तीन युवक सामने खड़े दिखाई दिए। दो महिलाएं जमीन पर कुर्सी के पा...