हमीरपुर, दिसम्बर 6 -- हमीरपुर, संवाददाता। दो दिसंबर की रात थाना कुरारा के उमराहट गांव के मजरा पुरवा में सिपाही की छाती पर सवार होकर उसे पीट-पीटकर अधमरा करने वाले आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर एप्लीकेशन डाली है। इसी आरोपी पर दरोगा की सर्विस पिस्टल लूटने का भी आरोप है। एप्लीकेशन गुपचुप तरीके से डाली गई। इसमें आरोपी की वल्दियत का भी खुलासा नहीं किया गया है। अभी कोर्ट से कोई तारीख तय नहीं है। लेकिन इस एप्लीकेशन के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है और कचहरी की निगरानी बढ़ा दी गई है। चौकीदार के परिजनों के साथ मारपीट करने वालों को पकड़ने पहुंचे हरौलीपुर पुलिस चौकी के सिपाही आशीष मौर्या को दो दिसंबर की रात भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। भीड़ के सिर पर खून सवार था। सिपाही किसी तरह भीड़ से बचकर भाग निकला तो उसे दुर्गा निषाद ने दौड़ाकर पकड़ लिया और फिर उसकी छाती प...