कौशाम्बी, जुलाई 30 -- मंझनपुर, संवाददाता सैनी थाने में तैनात एक सिपाही का हुक्का पीते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। प्रसारित वीडियो में सिपाही जाति को लेकर रौब गालिब करता दिख रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी राजेश कुमार ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है। प्रकरण की जांच सीओ कौशांबी को सौंपी गई है। सैनी थाने में सिपाही संदीप जाट की लंबे समय से तैनाती है। उसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। जिसमें वह हुक्का पीते दिख रहा है। वीडियो में सिपाही जातिवाद को लेकर टैग भी लगाया है। उसके वीडियो पर ऐतराज जताते हुए भी तमाम लोगों ने टिप्पणी की। ऐसे में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे। पुलिस कार्यालय की ओर से बताया गया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने सिप...