मऊ, जुलाई 16 -- पहसा (मऊ)। सरायलखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ावे गांव में मंगलवार को एक 45 वर्षीय सिपाही का शव फंदे से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। घटना के बाद परिजनों के होश उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस सिपाही का शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी है। सरायलखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ावे निवासी 45 वर्षीय संजय कुमार की तैनाती आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना में पीआरवी 112 वाहन में चालक के पद पर थी। वहीं, उसकी पत्नी सुनीता तीन दिन पूर्व बच्चों के साथ मायके गई हुई थी। सिपाही संजय कुमार सोमवार शाम को नित्य की भांति आजमगढ़ से ड्यूटी करके घर वापस आया और भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। इस बीच मंगलवार सुबह में देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर परिजन परेशान हो गए। भाई ने खिड़की के सहारे कम...