लखीमपुरखीरी, नवम्बर 23 -- एसपी संकल्प शर्मा ने महेवागंज चौकी इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी और सिपाही दुष्यंत यादव को सस्पेंड कर दिया है। कार्रवाई सीओ सिटी की रिपोर्ट पर हुई है। अभी तक महेवागंज चौकी पर गए इंचार्ज की तैनाती नहीं हुई है। एसपी ने बताया कि जल्द ही चौकी पर इंचार्ज की तैनाती होगी। सीओ सिटी/सहायक पुलिस अधीक्षक विवेक तिवारी ने तीन दिन पहले महेवागंज चौकी के पास एक लकड़ी भरी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी थी। सीओ ने ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया था। सीओ को सूचना मिली थी कि लकड़ी निकासी में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। सीओ ने पूरे मामले की जांच की। जांच में महेवागंज चौकी के सिपाही दुष्यंत यादव और इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी की भूमिका को संदिग्ध माना। पूरे मामले की रिपोर्ट एसपी संकल्प शर्मा को दी। एसपी संकल्प शर्मा ने चौकी इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी और सिपाही...