मेरठ, दिसम्बर 6 -- गुरुवार सुबह सामान लेने निकले सिपाही और उनके पिता के साथ कॉलोनी गेट पर गाड़ी सीधी करने की बात पर विवाद हो गया और युवक ने हमला कर दिया। विवाद बढ़ा तो आरोपी के परिवार के सदस्य मौके पर आ गए और दोनों पर कुत्तों से हमला कराकर घायल कर दिया। पीड़ित सिपाही शिवम चौहान ने बताया वह सुबह बाइक से पिता सुशील चौहान के साथ पल्लवपुरम जा रहे थे। कॉलोनी गेट पर पहुंचे, वहां दो कार गलत तरीके से खड़ी थी। उन्होंने गार्ड से पूछताछ की तो उसने बताया गाड़ी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस-1 निवासी अनुज के परिजन की है। उन्होंने गाड़ी मालिक से अनुरोध किया गाड़ी को सीधा कर दिया जाए, इस पर अनुज भड़क गया और मारपीट कर दी। अनुज के परिवार के सदस्य भी मौके पर आ गए और सभी ने मिलकर हमला कर दिया। पीड़ित सिपाही का आरोप है कि उन पर कुत्तों को छोड़ दिया गया, जिससे वह घाय...