बदायूं, जनवरी 21 -- बदायूं, संवाददाता। थार के ट्रक से टकराने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों से मारपीट और वर्दी फाड़ने के मामले में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष के बेटे के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। हादसे का वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मामला 10 दिसंबर की रात का था। उसावा ब्लॉक प्रमुख के भतीजे और फ्रेंड्स अपार्टमेंट, सिलेबेशन आर्मी रोड सिविल लाइंस निवासी भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह का बेटा रजत प्रताप सिंह एक पार्टी नेता के परिवार की शादी समारोह से लौट रहा था। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के केसंतोख सिंह तिराहे के पास उसकी थार गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई थी। हादसे के बाद मौके पर हंगामा शुरू हो गया था और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो ग...