गोंडा, जुलाई 27 -- करनैलगंज, संवाददाता। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत करूवा के मजरे कुम्हरौरा निवासी बृजेश गोस्वामी ने पुलिस अधीक्षक समेत गृह एवं गोपन विभाग को आइजीआरएस पोर्टल पर गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार रविवार सुबह जब बृजेश सब्जी लेने करनैलगंज बाजार जा रहे थे, तभी रास्ते में नचनी के ब्रह्मचारी बाबा के पास दो सिपाहियों ने उन्हें रोककर मिट्टी खनन का आरोप लगाते हुए 10 हजार रुपये की मांग की। बृजेश ने पैसे देने से इनकार किया और कहा कि वह मिट्टी नहीं खुदवा रहे हैं, तो दोनों सिपाहियों ने कथित रूप से गाली-गलौज करते हुए उन्हें थाने ले जाकर मारपीट की और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद उन्हें हवालात में बंद कर दिया गया। घटना से पीड़ित का परिवार भयभीत है। बृजेश के पिता श्याम लगन ने आरोपित सिपाहियों के खिलाफ...