संवाददाता, मई 4 -- यूपी के हरदोई में दो सिपाहियों पर दुकानदार की रुलाई भारी पड़ गई। वर्दी का रौब झाड़कर मुफ्तखोरी करने की आदत इतनी महंगी पड़ जाएगी उन्‍होंने कभी नहीं सोचा होगा। सिपाहियों ने ठेलेवाले से मुफ्त में खीरे और तरबूज खाए थे। अब निलंबन से इस मुफ्तखोरी की कीमत चुकाई है। वीडियो वायरल होने के बाद हरदोई के एसपी ने दोनों सिपाहियों को सस्‍पेंड कर दिया है। दोनों के खिलाफ मामला भी दर्ज हो गया है।हालांकि लाइव हिन्‍दुस्‍तान वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हरदोई की पिहानी कोतवाली में तैनात दो सिपाहियों ने ठेले पर खीरा बेच रहे युवक से मुफ्त में खीरे और खरबूजे ले लिए। दुकानदार ने मना किया तो उसे गालियां दीं। परेशान दुकानदार ठेला लेकर कोतवाली के बाहर पहुंच गया। दुकानदार ने राहगीरों से रो-रोकर पुलिस की मुफ्तखोरी की घटना बताई। यह भ...