बस्ती, अगस्त 1 -- बस्ती, निज संवाददाता। नगर थानाक्षेत्र के दो पुलिस कर्मियों ने एक सब्जी व्यापारी को बुरी तरह मारने-पीटने का मामला सामने आया है। माली टोला निवासी चंदन, मोहित और विनय दुकान बंदकर बुधवार को बाइक से 10 बजे घर जा लौट रहे थे। व्यापारी मोहित ने आरोप लगाया रास्ते में घर लौटते वक्त सिपाहियों बाइक को रोक लिया। पूछताछ के दौरान मोहित का कॉलर पकड़कर दो पुलिसकर्मी जबरदस्ती थाने ले गए। मोहित के कारण पूछने पर सिपाहियों ने थाने में लेकर मारापीट की। मोहित ने बताया सिपाही की पिटाई से वह बेहोश हो गया। होश में आने पर खुद को जिला अस्पताल में भर्ती पाया। जिला अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनकर काफी संख्या में सब्जी व्यापारी एकत्र हो गए। परिजनों के अनुसार रात में सिपाहियों ने बताया मोहित का हालत बहुत खराब है। शराब पीकर सड़क पर गिरा मिला है। परि...