मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शातिर लुटेरे के घर से रेड में बरामद 15 लाख रुपये में से तीन लाख रुपये छापेमारी दल में शामिल चार सिपाहियों ने ही चुरा लिये। मामले में पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज थाने के चारों सिपाहियों संतोष कुमार, गौतम कुमार यादव, कृष्णा कुमार और ओमप्रकाश पर नामजद एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। चारों को शनिवार को साहेबगंज थाने की पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया। चार सिपाहियों में अरेराज एसडीपीओ के दो गार्ड भी शामिल हैं। गोविंदगंज के थानेदार राजू मिश्रा ने चारों सिपाहियों पर नामजद एफआईआर कराई है। बताया है कि मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाने के माधोपुर हजारी गांव निवासी चंदन कुमार सिंह ने गैंग बना रखा है। इस गैंग ने यूपी के जौनपुर निवासी व्यवसायी मोहनजी गुप्ता को व्हाट्सएप पर सोने...