पटना, सितम्बर 13 -- बिहार पुलिस के नियुक्त और नवनियुक्त सिपाहियों के आधुनिक प्रशिक्षण के लिए राज्य में तीन नए पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीसी) खुलेंगे। यह प्रशिक्षण केंद्र जमुई के सिमुलतला, बांका के कटोरिया और बगहा या मोतिहारी में किसी एक स्थान खुलेगा। तीन नए प्रशिक्षण केंद्र खुलने से जहां प्रशिक्षण केंद्रों की संख्या दो से बढ़कर पांच हो जायेगी, प्रशिक्षण क्षमता भी 11 हजार से बढ़कर 20 हजार हो जाएगी। वर्तमान में दो पुलिस प्रशिक्षण केंद्र एमपीटीसी डुमरांव (बक्सर) और सीटीएस नाथनगर (भागलपुर) में हैं। सिमुलतला में हो रहा निर्माण, कटोरिया के लिए मिली भूमि बिहार पुलिस के एडीजी (आधुनिकीकरण) सुधांशु कुमार ने बताया कि जमुई के सिमुलतला में तीसरा सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय (सीटीएस) पहले से स्वीकृत है। इसका निर्माण जल्द पूरा होगा। चौथा पुलिस प्रशिक्षण क...