लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- फूलबेहड़, संवाददाता। मिलपुरवा-लखीमपुर रोड पर सिपाहियों की बाइक से टकराने वाले युवक की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गयी। मंगलवार को सरवा सेंटर के पास फूलबेहड़ थाने के हेड कांस्टेबिल अखिलेश कुमार यादव व राज कुमार क्षेत्र से सम्मन तामील करा कर वापस थाने जा रहे थे । तभी सरवा सेंटर के पास सरवा गांव निवासी दीपू गिरी की पुलिस कर्मियों से किसी बात को लेकर बहस हो गयी। कुछ दूर आगे चलने पर उसकी बाइक पुलिस कर्मियों की बाइक से टकरा गई। जिसमें दीपू को गम्भीर चोट आई। दोनों सिपाही भी जख्मी हो गए। तीनो को सीएचसी फूलबेहड़ भेजा गया। दीपू की हालत बिगड़ने की वजह से उसे जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से परिजन लखनऊ ले गए थे। इलाज के दौरान शनिवार शाम को दीपू की मौत हो गयी । शनिवार पोस्टमार्टम के बाद शाम शव गांव पहुंचा तो चीख पुकार मच गयी। परिज...