गोपालगंज, अगस्त 8 -- कुचायकोट, एक संवाददाता कृषि विज्ञान केंद्र सिपाया गोपालगंज में उर्वरक अनुज्ञप्ति के लिए समेकित पोषक प्रबंधन विषय पर आयोजित 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया। समापन समारोह में कृषि विज्ञान केंद्र बरौली के वरीय वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. आरके तिवारी और कृषि विज्ञान केंद्र सिपाया की वरीय वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. अनुपमा कुमारी ने प्रतिभागियों को उर्वरक अनुज्ञप्ति के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में केंद्र के कोर्स संचालक डॉ. नवीन कुमार, गृह विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. अनीता गौतम, फसल उत्पादन विशेषज्ञ श्रीमती श्रीप्रिया दास, पौधा संरक्षण विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक राणा, प्रबंधक रविकांत कुमार, सहायक पंकज कुमार, नीलेश कुमार, मनीष कुमार और पप्पू क...